संस्कार एकेडमी आवासीय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बाहरी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करते हुए उन्हें एक शांत, सुरक्षित, अनुशासित और विचलन-मुक्त शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों की दिनचर्या पूर्व निर्धारित होती है, जिसमें अध्ययन, विश्राम और खेलकूद को वैज्ञानिक ढंग से संतुलित रूप में समाहित किया गया है। विद्यार्थियों की आयु के अनुसार छात्रावास की व्यवस्था की जाती है। बोर्डिंग छात्रों के लिए पौष्टिक एवं संतुलित आहार की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रातः नाश्ता, दोपहर का भोजन, अल्पाहार तथा रात्रिकालीन स्वादिष्ट भोजन शामिल होता है। विद्यार्थियों की दिनचर्या में प्रातः योग एवं व्यायाम तथा सायंकालीन खेलकूद और संगीत प्रमुख अंग होते हैं। प्रत्येक सप्ताह के अंत (रविवार) को विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ जैसे – खेलकूद, तैराकी, मूवी आदि का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक रविवार छात्र अपने अभिभावकों से मोबाइल फोन के माध्यम से बात कर सकते हैं, तथा हर महीने के अंतिम रविवार को अभिभावक विद्यालय आकर अपने बच्चों से भेंट कर सकते हैं। सबसे विशेष बात यह है कि आवासीय विद्यालय में छात्रों को मोबाइल, टेलीविज़न तथा बाहरी दुनिया से पूर्णतः दूर रखा जाता है, जिससे वे अपना सम्पूर्ण ध्यान अध्ययन एवं आत्मविकास में केंद्रित कर सकें। विद्यालय के इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनुभवी प्रबंधन मंडल, समर्पित शिक्षकों एवं प्रशिक्षित वार्डनों की टीम निरंतर तत्पर रहती है।